शैक्षिक विचार
चाणक्य - E magazine
ही गरीब या हो धनवान |
शिक्षा होगी एक समान!
शिक्षक संघ जिन्दावाद !
शिक्षक एकता जिन्दावाद !
आनंदीबेन पटेल राज्यपाल, उत्तर प्रदेश
मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, लखनऊ द्वारा दिनांक 15 से 17 अप्रैल 2025 तक प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन जनपद-बरेली में किया जा रहा है। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जायेगा।
शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करते हैं, इनकी भूमिका केवल ज्ञान प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण एवं राष्ट्र विकास मे भी महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि यह सम्मेलन शिक्षकों के अधिकारों, दायित्वों और शैक्षिक विकास पर विमर्श का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा, साथ ही माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक समृद्ध करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
मैं स्मारिका के प्रकाशन एवं आयोजन की सफलता हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ।
संतोष कुमार गंगवार राज्यपाल, झारखण्ड
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में '58वां प्रांतीय सम्मेलन' दिनांक 15, 16 एवं 17 अप्रैल 2025 को बरेली में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन शिक्षकों के हितों की सुरक्षा, शिक्षा के उन्नयन और समाज निर्माण में उनकी भूमिका को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
शिक्षक केवल ज्ञानदाता ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के सशक्त स्तंभ होते हैं। उनकी भूमिका दीपक के समान है, जो स्वयं जलकर समाज को आलोकित करता है। शिक्षकों का समर्पण ही हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस सम्मेलन के माध्यम से शिक्षकों की उचित समस्याओं पर विचार-विमर्श होगा और शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक उन्नत करने के लिए ठोस पहल की जाएगी। इस आयोजन से शिक्षा जगत को भी नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
मैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के समस्त सदस्यों एवं शिक्षकों को बधाई देता हूँ तथा इस प्रांतीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।
योगी आदित्यनाथ
मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रान्तीय सम्मेलन दिनांक 15 से 17 अप्रैल, 2025 तक जनपद बरेली में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर स्मारिका 'चाणक्य' भी प्रकाशित की जाएगी।
देश और समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वविदित है। शिक्षक वर्तमान पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्र की नींव को सुदृढ बनाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करता है। विद्यार्थियों के ज्ञान स्तर में वृद्धि करने तथा उनमें नैतिक गुणों का समावेश किए जाने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
मुझे आशा है कि सम्मेलन में शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने तथा बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजित करने के सम्बन्ध में सार्थक विचार-विमर्श किया जाएगा।
आयोजन की सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।
ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री
मुझे यह जानकर अत्यन्त हर्ष की अनुभूति हो रही है कि 'उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ' द्वारा 58वें प्रान्तीय सम्मेलन समारोह दिनाँक 15, 16 एवं 17 अप्रैल 2025 को जनपद बरेली में आयोजित करने जा रहा है। 'उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ' द्वारा समारोह के शुभ अवसर पर एक स्मारिका 'चाणक्य' का भी प्रकाशन किया जा रहा है।
मैं, 'उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ' द्वारा आयोजित 58वें प्रान्तीय सम्मेलन समारोह के शुभ अवसर पर प्रकाशित स्मारिका 'चाणक्य' के सफल प्रकाशन की शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
ए. के. शर्मा मंत्री
मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा "प्रान्तीय सम्मेलन" का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने के लिये धन्यवाद। किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण में उपस्थित नहीं हो पा रहा हूँ। इस कार्यक्रम की सफलता के लिये मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
डा. अरूण कुमार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
मुझे जानकर अत्यन्त प्रसन्नता है कि उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षक संघ द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। इस स्मारिका के माध्यम से आज के बदलते सामाजिक एवं वैचारिक परिवेश में शिक्षकों द्वारा व्यक्त किये गये विचारों एवं पारित प्रस्तावों के द्वारा सम्मेलन एवं पत्रिका दोंनो ही केन्द्रीय नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होंगे।
मैं सम्मेलन की सफलता एवं पत्रिका प्रकाशन हेतु अपनी सदभावनाओं सहित शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
शुभकामनाओं सहित !
डा० उमेश गौतम महापौर, अध्यक्ष उ०प्र० महापौर परिषद
अत्यन्त हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा 56वाँ प्रान्तीय सम्मेलन दिनांक 15,16 एवं 17 अप्रैल 2025 को आयोजित हो रहा है। नाथ नगरी बरेली की पवित्र धरा पर आयोजित अपने त्रिदिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन के शुभ अवसर पर स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है।
मैं इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ साथ ही प्रदेशीय सम्मेलन की सफलता एवं स्मारिका प्रकाशन हेतु अपनी शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ।
कुंवर महाराज सिंह सदस्य विधान परिषद , उत्तर प्रदेश
प्रसन्नता का विषय है कि दिनांक 15, 16 व 17 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक के द्वारा त्रिदिवसीय 58 वां प्रादेशिक सम्मेलन बरेली में आयोजित किया जा रहा है।
संगठन, शिक्षकों एवं शिक्षा के प्रति रचनात्मक दृष्टिकोण रखते हुये निरन्तर कार्य कर रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्मारिका के प्रकाशन से संगठन द्वारा शिक्षक एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गये क्रिया कलापों एवं भविष्य की नीतियों की जानकारी माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजनों तक पहुँचेगी।
मैं हृदय से सम्मेलन के सफल आयोजन एवं स्मारिका 'चाणक्य' प्रकाशन हेतु अपनी शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ।
संजीव अग्रवाल विधायक 125 कैन्ट बरेली (भारतीय जनता पार्टी)
मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई है, कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, इस वर्ष 58वां प्रान्तीय सम्मेलन, दिनांक 15.16 एवं 17 अप्रैल, 2025 को संजय कम्युनिटी हाल, बरेली में आयोजित करने जा रहा है। मै उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय सम्मेलन में प्रकाशित किये जाने वाली स्मारिका एवं कार्यक्रम के आयोजन की सफलता की कामना करता हूँ।
मैं इस अवसर पर संगठन द्वारा स्मारिका के सफल प्रकाशन के लिए सम्पादक एवं पदाधिकारियों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ।
डॉ० राघवेन्द्र शर्मा भा०ज०पा० विधायक
मुझे यह जानकर अत्यन्त हर्ष की अनुभूति हो रही है कि उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ, द्वारा 58वें प्रान्तीय सम्मेलन समारोह दिनांक 15,16, एवं 17 अप्रैल 2025 को जनपद बरेली में आयेजित करने जा रहा है। इस अवसर पर एक स्मारिका (चाणक्य) का भी प्रकाशन किया जा रहा हैं।
मैं उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ, द्वारा आयेजित 58वें प्रान्तीय सम्मेलन समारोह के शुभ अवसर पर प्रकशित समरिका (चाणक्य) के सफल प्रकाशन की एवं सम्मेलन की सफलता हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
डॉ महेन्द्र देव शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)
अत्यन्त हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रान्तीय सम्मेलन दिनांक 15, 16, 17 अप्रैल 2025 को बरेली में सम्पन्न होने जा रहा है। इस अवसर पर अपनी "स्मारिका" का प्रकाशन करने जा रहा है।
स्मारिका में शैक्षिक, सह-शैक्षिक, विविध कियाकलाप की मौलिक रचनाओं के साथ ही वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय गतिविधियों का भी समावेश होगा। इसके माध्यम से छात्रों एवं अध्यापकों को अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का सुअवसर प्राप्त होता है तथा इन रचनाओं के माध्यम से उनमें देश प्रेम, राष्ट्रीय एकता एवं बन्धुता आदि गुणों का विकास होता है।
स्मारिका के सफल प्रकाशन के लिए मैं अपनी हार्दिक शुभकामना प्रेषित करता हूँ।
राकेश कुमार पी.ई.एस.
मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में बरेली में आयोजित होने वाले 58वें प्रान्तीय सम्मेलन के उपलक्ष्य में संघ द्वारा अपनी स्मारिका "चाणक्य" का प्रकाशन किया जा रहा है। संघ की यह स्मारिका उनके वर्ष भर के क्रियाकलापों का दर्पण होती है। पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से शिक्षक एवं मानव सामाजिक सम्बन्धों एवं मानवीय मूल्यों तथा अपने कर्तव्यों की महत्ता तथा उपयोगिता से परिचित होता है। पत्रिकायें शिक्षकों की लेखन क्षमता एवं उनके कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु उचित मंच प्रदान करती है तथा एक पीढ़ी के संचित ज्ञान एवं अनुभवों को दूसरी पीढ़ी तक पहुँचाने में अत्यन्त उपयोग होती है।
मैं आशा करता हूँ कि शिक्षक संघ यह पत्रिका "चाणक्य" शिक्षकों में राष्ट्र, प्रेम, सर्वधर्म सम्भाव एवं परस्पर बन्धुत्व की भावना जागृत करने, लक्ष्य के प्रति सजग रहने, नये कीर्तिमान स्थापित करने में सार्थक भूमिका निभायेगी।
मेरी ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आयोजित होने वाले 58वें सम्मेलन एवं प्रकाशित होने वाली पत्रिका "चाणिक्य" के सफल प्रकाशन हेतु हार्दिक शुभकामनायें।
डा० अजीत कुमार पी०ई०एस०
मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ है कि उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा-बरेली के संयुक्त तत्वाधान में संगठन का प्रान्तीय सम्मेलन दिनांक 15, 16 एवं 17 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने जा रहा है तथा इस अवसर पर उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा अपनी स्मारिका का प्रकाशन करने जा रहा है। उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रकाशित की जाने वाली स्मारिका में शैक्षिक, सह शैक्षिक, विविध किया कलाप की मौलिक रचनाओं का समावेश होगा। स्मारिका के माध्यम से छात्रों एवं अध्यापकों को अपने विचारों को व्यक्त करने का सुअवसर प्राप्त होता है। स्मारिका में समाहित की गयी रचनायें सभी के लिए अत्यंत प्रेरक, एवं अनुकरणीय तथा आत्मसात करने योग्य हैं।
मैं उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ की स्मारिका के प्रकाशन के अवसर पर आप सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ।